शराब दुकान के मैनेजर ने दर्ज कराई FIR
सुसनेर। आगर मालवा जिले के सुसनेर में शराब दुकान पर अमानत में खयानत का मामला सामने आया है। सुसनेर थाने में शराब दुकान के मैनेजर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को शराब दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी मनोज श्रीवास्तव निवासी बनारस उत्तरप्रदेश को सुसनेर ठेके पर बेची गई शराब के रूपए जमा करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की सुसनेर शाखा में भेजा गया था, जो देर शाम तक नहीं लौटा। देर तक नहीं लौटने पर शराब दुकान के कर्मचारियों ने जब बैंक में जाकर जानकारी ली गई तो वहां लाइसेंसी खाते में रकम जमा होना नहीं पाई गई। इस पर जब शराब दुकान के मैनेजर ने उससे मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उसके द्वारा राशी खर्च करना बता दी और मोबाईल बन्द कर फरार हो गया। लगातार खोजबीन के बाद जब उसका कहीं अता पता नहीं चला। मामले में मैनेजर द्वारा सुसनेर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुसनेर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है, आरोपी की तलाश की जा रही है।