नलखेड़ा। आगर मालवा जिले में ग्राम हिरणखेड़ी में हनुमान मन्दिर में आरती के बाद ग्राम में झंडा मंडली द्वारा जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षो में विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष पर हथियारों के साथ मारपीट व पथराव करने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगा है। झंडा मंडली पर अचानक हुए हमले में एक पक्ष के जानकीलाल, रामलाल और पवन घायल हो गए, गम्भीर रुप से घायल हुए तीनो मरीजों को नलखेड़ा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया।
देर रात नलखेड़ा थाने के हिरणखेड़ी ग्राम में हुए घटनाक्रम की जानकारी लगते ही एसडीएम मिलिंद ढोके, आगर एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम में पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए ग्राम हिरणखेड़ी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आरोपी घटना के बाद से ही फरार है।
नलखेड़ा पुलिस ने देर रात करीब 2 बजे मामले में हिरणखेड़ी निवासी इरशाद, शकूर, हारून, रशीद, रईस, ईदे, अमीन खान के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।