आगर मालवा जिले प्रेम प्रसंग के चलते 24 वर्षीय विवाहित महिला की तलवार से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला होने की आशंका जताई जा रही है। मृतिका के बड़े भाई पर हत्या की शंका होने पर पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बड़ौद थाना अंतर्गत ग्राम बिजानगरी में महिला की हत्या होने की सुचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर जांच में प्रथम द्रष्टया महिला के भाई ने ही उसकी हत्या करना सामने आया है। पुलिस की जानकारी में यह भी आया कि शादी के बाद महिला के चाचन्नी राजस्थान निवासी अरबाज से भी संबंध थे, शंका है कि इसी के चलते महिला की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार महिला की शादी नंदू मेघवाल से हुई थी, लेकिन वह उससे अलग रहती थी। कुछ समय पहले ही वह अपने मायके आई थी। महिला का शव बिजानगरी में उसके घर से बरामद हुआ है। हत्या की सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित बडौद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की है।