Partner links from our advertiser:

आगर मालवा जिले में मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगर मालवा जिले में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। जिले में कुल मतदाता संख्या 468584 सूची में प्रकशित की गई है। सुसनेर विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 235092 दर्ज की गई है तो वहीं आगर विधानसभा में 233492 मतदाता दर्ज किए गए है। जिले में कुल 553 मतदान केंद्र बनाए गए है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 अन्तर्गत आज आगर मालवा जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन अनुसार आगर-मालवा जिले में कुल 4 लाख 68 हजार 584 मतदाता है। जिनमें पुरूष मतदाता 2 लाख 40 हजार 985 तथा महिला मतदाता 2 लाख 27 हजार 586 तथा तृतीय लिंग 13 मतदाता है। विधानसभावार मतदाता में विधानसभा सुसनेर-165 में कुल 235092 मतदाता, जिनमें पुरूष मतदाता 1 लाख 21 हजार 162 एवं महिला मतदाता 1 लाख 13 हजार 923 तथा तृतीय लिंग 7 मतदाता है। इसी प्रकार विधानसभा आगर-166 में कुल 233492 मतदाता है, जिनमें पुरूष मतदाता 1 लाख 19 हजार 823, महिला मतदाता 1 लाख 13 हजार 663 एवं तृतीय लिंग मतदाता 6 है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी भी प्रदान की।
बैठक में विधायक आगर श्री विपीन वानखेड़े, श्री अशोक प्रजापत, श्री गंगाराम जोकचंद, श्री विकाश शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।

Partner links from our advertiser:

Leave a Comment