Partner links from our advertiser:

सास के ग्यारहवें में आया जमाई नहाते समय तालाब में डूबा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सास के ग्यारहवें में आए जमाई की नहाते समय तालाब से मौत

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

आगर मालवा। आगर मालवा जिले में सास के ग्यारहवें के कार्यक्रम में आए जमाई की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई। उदयपुर निवासी 45 वर्षीय मुकेश आगर के मोती सागर तालाब में परिजनों के साथ नहाने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सास के ग्यारहवें के कार्यक्रम में उदयपुर राजस्थान से उनके दामाद मुकेश भी आए थे, मोतीसागर तालाब के हनुमान घाट पर ग्यारहवें का पूजन चल रहा था और परिवार के कुछ लोगों के साथ दामाद मुकेश भी तालाब में नहा रहे थे, इसी दौरान गहरे पानी मे वे डूब गए जब कुछ देर वो पानी से बाहर नही आए तो उनकी तलाश की गई, वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से पुलिस वहां पहुंच गई, काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब SDERF का दल वहां नही पहुंचा तो स्थानीय लोगो और नगरपालिका के सहयोग से मुकेश को बाहर निकाला गया, लोगो ने तालाब पर ही पम्पिंग कर उन्हें प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया, इसके बाद प्रायवेट एम्बुलेंस की मदद से शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, काफी देर प्रयास करने के बाद भी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Partner links from our advertiser:

Leave a Comment