



आगर मालवा। आगर मालवा जिला मुख्यालय पर संचालित अपनाघर वर्द्धाश्रम में नवरात्री की अष्टमी और नवमी धुमधाम से मनाई गई। वृद्धाश्रम में अष्टमी के अवसर पर रात में माताजी का जगराता रखा गया। सुन्दरकाण्ड मंडली द्वारा देर रात 4 बजे तक भजन कीर्तन की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। जिसका वर्द्धाश्रम के बुजुर्गों सहित उपस्थितजनों ने आनंद लिया। नवमी की सुबह वर्द्धाश्रम में माँ काली का पूजन कर कन्याभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान कन्याओं के पैर धोकर पूजन किया गया, फिर सभी कन्याओं को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर वर्द्धाश्रम संचालिका मीना जयंत व प्रबंधक कनीराम यादव सहित वर्द्धाश्रम के वृद्धजन उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट वन टू वन न्यूज़ आगर मालवा