आगर मालवा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के अगले दिन पड़वा के अवसर पर खंडेलवाल समाज द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। अन्नकूट महोत्सव में श्रीनाथ जी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। समाजजन द्वारा भगवान की महाआरती की गई। कार्यक्रम में समाज के तकनीकी विकास समिति उज्जैन के अशोक खंडेलवाल व सहयोगी राजीव खण्डेलवाल तथा वरिष्ठ ब्रजमोहन मेठी, सुरेश खंडेलवाल, विजय मयंक तथा अध्यक्ष गौरव मेठी व स्वाति मेठी तथा उपाध्यक्ष रितेश ( शानू ) व प्रीति खण्डेलवाल का स्वागत सम्मान भी किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले वरिष्ठजन सम्मान में सन्तोष मेठी व सुनीता मेठी का स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही समाज के प्रतिभावान बालक राम खंडेलवाल, अथर्व खंडेलवाल तथा प्रशांत खण्डेलवाल का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सपना खण्डेलवाल व नेहा खण्डेलवाल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उज्जैन सम्भाग की समाज की डायरेक्ट्री का भी वितरण समाजजन में किया गया।
कार्यक्रम में अशोक खंडेलवाल ने समाज मे एकता का संदेश देते हुए अपने विचार व्यक्त किये। समाज के अध्यक्ष गौरव मेठी द्वारा भी विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम का संचालन सुधा मेठी द्वारा किया गया।
अन्नकूट महोत्सव में संतोष खंडेलवाल, राजेश मेठी, दिनेश खण्डेलवाल, नवीन सेठी, ब्रजेश सेठी, अरुण खंडेलवाल, कपिल खंडेलवाल, आशीष खण्डेलवाल, संजय खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, नितिन खंडेलवाल, प्रदीप मेठी, अंकुश मेठी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।