मन्दिर जा रही महिला से मंगलसुत्र छीनकर भागी तीन महिलाएं गिरफ्तार
गिरोह से चोरी हुए 7 मंगलसुत्र भी किये बरामद
नलखेड़ा. आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाली गिरोह की 3 महिलाओं को पकड़ा है. नलखेड़ा में अकेली मन्दिर जा रही महिला से उसका मंगलसुत्र छीनकर गिरोह की ये तीनो महिलाएं फरार हो गई थी. पीड़ित महिला और उसके परिजनों द्वारा वारदात की सुचना पुलिस को दी थी. जिस पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सुचना पर फरार हो रही चोर गिरोह की तीनों महिला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरोह से चोरी हुए 7 मंगलसुत्र भी बरामद किये है. एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के अनुसार यह गिरोह अधिकतर ट्रेन बस और मंदिरों में महिलाओं को अपना निशाना बनाता है. गिरोह की यह महिलाएं आदतन अपराधी है. इस आरोपी महिलाओं से पुछताछ जारी है कि आखिर इनके द्वारा ओर कहां कहां वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में नलखेड़ा पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है.