



महिला जनपद अध्यक्ष ने विधायक पर लगाए आरोप
धरने पर बैठने की दी धमकी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को लिखा पत्र
सुसनेर। आगर मालवा जिले की सुसनेर जनपद पंचायत की अध्यक्षा ने धरने पर बैठने की धमकी दी है। अपनी लगातार उपेक्षाओं से नाराज अध्यक्षा ने अपनी ही पार्टी के क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह पर ही आरोप लगाए है। जनपद अध्यक्षा के आरोपों के अनुसार एक और देश और प्रदेश में महिलाओं के सम्मान में सरकार द्वारा सम्मान दिया जा रहा है, वहीं क्षेत्रीय विधायक द्वारा उनका अपमान किया जा रहा है। विधायक के दबाव में अधिकारियों द्वारा उन्हें आयोजनों की सूचनाएं नहीं दी जा रही है। कल शुक्रवार को भी उनके जनपद क्षेत्र में आयोजित पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर में 1 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले भुमिपूजन कार्यक्रम की उन्हें सुचना नहीं दी गई। अध्यक्षा ने इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भी की है।
आरोपो का विधायक ने किया खंडन
जनपद अध्यक्षा द्वारा लगाए आरोपो का विधायक राणा ने खंडन किया है. उन्होंने कहा की आयोजनों की जानकारी देने का काम प्रशाषन का था, उनके द्वारा स्थानीय प्रशाषन को बोल दिया गया था कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों को सुचना कर दे। इसके बावजूद प्रशाषन द्वारा सुचना नहीं दी गई तो जो भी सवाल करना है वह प्रशाषन से करें।
इस पूरे मामले में कहीं न कहीं चुनावी तैयारियों पर फर्क पड़ता दिखाई दे रहा है। चुनावी समय मे पार्टियां एकजुटता की बात कर रही है वहीं इस तरह महिला जनप्रतिनिधि के आरोप चुनाव में बीजेपी की मुश्किल बड़ा सकते है।