Partner links from our advertiser:

MLA विपिन वानखेड़े ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कराया तीर्थदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

आगर मालवा। आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को आगर विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा स्वयं के खर्च पर तीर्थ दर्शन के लिए सांवरियाजी की ओर स्वागत कर रवाना किया। विधायक विपिन वानखेड़े सुबह वृद्धाश्रम पहुंचे और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और उनकी सुखमय यात्रा की कामना की। यात्रा में बुज़ुर्गजन मंदसौर के पशुपतिनाथ, भादवा माताजी, राजस्थान के प्रसिद्ध सांवरियाजी सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन लाभ लेंगे। इस अवसर पर अपनाघर वृद्धाश्रम की संचालिका मीना जयंत व मैनेजर कनीराम यादव भी मौजूद रहें।

Partner links from our advertiser:

Leave a Comment