करोड़ो की ठगी का मास्टरमाइंड डॉक्टर पकड़ाया, पूछताछ में ओर भी होंगे खुलासे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगर मालवा जिले में बेरोजगारों से सरकारी नोकरी के नाम पर करोड़ो रुपयों की ठगी के मामले में सुसनेर पुलिस ने मुख्य आरोपी आरिफ पठान को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। अब तक कि पुलिस जांच में सामने आया है कि जयपुर निवासी आरिफ पठान नकली IAS इंद्रराज भारद्वाज बनकर मध्यप्रदेश और राजस्थान के बेरोजगारों से नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। पुलिस पूछताछ में ठगी के ओर भी बड़े खुलासे हो सकते है। सुत्रों के अनुसार आरिफ पठान दांत का डॉक्टर होकर जयपुर में अस्पताल का भी संचालन कर रहा है। साथ ही आरिफ और उसके साथियों द्वारा कई लोगो को रुपए लेकर सरकारी नोकरी में भी लगाया गया है। ऐसे में मामले में आरोपियों की संख्या ओर बढ़ सकती है।

आपको बता दे कि आगर मालवा जिले के सुसनेर थाने में 6 ऑक्टोबर को सरकारी नोकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से 3 करोड़ 17 लाख से अधिक की ठगी होने का मामला दर्ज हुआ था। दर्ज मामले अनुसार फर्जी IAS अधिकारी बन 2 आरोपियों ने राजस्थान व मप्र के दर्जनों बेरोजगारों के साथ ठगी की वारदात की है। आगर मालवा जिले के सुसनेर के एक युवा इंजीनियर से पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में इंजीनियर की नोकरी के नाम पर 15 लाख ऐंठने के बाद जब कई दिनों तक उसकी नोकरी नहीं लगी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। और युवा इंजीनियर ने सुसनेर थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने ठगी की वारदात करना स्वीकार किया है।उसके द्वारा कितने लोगो के साथ कितने रुपयों की ठगी की गई है इसको लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]