भारत वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान के साथ आज मैच खेलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन होगा। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहे आठवें मुकाबले में से भारत ने इससे पहले सभी सातों मैच जीते हैं। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोग उमड सकते है। मुकाबले से पहले बॉलीवुड कलाकारों का प्रदर्शन होगा। शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह भी परफॉर्म करेंगे।
भारतीय टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच अहमदाबाद में खेलेगी। पाकिस्तान ने भारत को पिछली बार 2005 में यहां हराया था। भारत की टीम उस हार का बदला लेने के लिए उत्सुक होगी। अब तक, भारत और पाकिस्तान का विश्व कप का रास्ता समान रहा है। भारत और पाकिस्तान ने पहले दो मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया, जबकि पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच वनडे मैचों में से चार जीते हैं।
आज के मैच में शुभमन गिल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है‚ वे डेंगू से अब पुरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। इसलिए ईशान किशन को बाहर बैठना होगा। साथ ही, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस मैच में किस तरह की रणनिती के साथ भाग लेता है। तीन स्पिनर के साथ खेलता है या तीन तेज गेंदबाज को मौका देगा। बैटिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पर बहुत दारोमदार होगा।
शाम को अहमदाबाद में ओस हो सकती है। इसका अर्थ स्पष्ट है कि पहले बैटिंग करने वाली टीम अधिक रन बनाने की कोशिश करेगी। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच काली मिट्टी पर हो सकता है। अब तक विश्व कप में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया है। उस मैच में डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने नाबाद शतक ठोके।