कांग्रेस उम्मीदवार बनने पर विपिन वानखेड़े और भेरू सिंह बापू की पहली प्रतिक्रिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगर मालवा। आगर सीट से टिकिट मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया, जनता के द्वारा उठाई आवाज के कारण मुझे शीर्ष नेतृत्व ने मौका दिया है। जनता की आवाज कौन उठा रहा है इस आधार पर नेतृत्व ने मौका दिया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर मुलभुत सुविधाए दी जाएगी। आपको बता दे कि विपिन वानखेड़े आगर सीट से वर्तमान विधायक है। एनएसयूआई के करीब 8 वर्षो से प्रदेश अध्यक्ष रहे है। आगर सीट से पिछले उपचुनाव में जीते थे। आगर सीट पर विपिन वानखेड़े का मुकाबला बीजेपी की ओर से घोषित हुए प्रत्याशी मधु गहलोत से होगा।

आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा सीट से भेरूसिंह परिहार कांग्रेस प्रत्याशी बनने पर प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मन्दिर और नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मन्दिर में दर्शन पुजन किया। इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया में भेरू सिंह परिहार ने कहा की लोगो की मांग पर हाईकमान ने टिकिट दिया है, इसके लिए हाईकमान व दिग्विजय सिंह का आभार जताया, साथ ही कहा कि जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। भेरूसिंह परिहार पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है, राजस्थान के झालावाड़ जिले से राजनीति की शुरुआत की है। परिवार के सदस्यों का आगर जिले की जिला पंचायत जनपद व नगर परिषद में दबदबा रहा है। सोंधिया बहुल क्षेत्र होने से सोंधिया जाती के वोटरों में अच्छी पेठ है, राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग, पिड़ावा, भवानीमंडी में भी पारिवारिक सदस्यों का राजनीति में खासा हस्तक्षेप है। बीते विधानसभा चुनाव में बापु के बेटे महेंद्र सिंह परिहार को सुसनेर विधानसभा से टिकिट मिला था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Comment