



सुसनेर- बीजेपी से टिकिट मिलने के बाद सुसनेर में राणा समर्थकों में जश्न का माहौल, राणा विक्रम सिंह के घर के बाहर जमकर की आतिशबाजी, ढोल धमाकों के साथ जमकर की नारेबाजी, रैली निकालकर बीजेपी कार्यलय पहुंचे राणा समर्थक, कार्यालय के बाहर जमकर की आतिशबाजी
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा अपनी पांचवी सूची काफी लंबे इंतजार के बाद 21 अक्टूबर को जारी की गई इसमें सुसनेर विधानसभा क्षेत्र 165 के लिए पार्टी ने वर्तमान विधायक राणा विक्रमसिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। श्री राणा की उम्मीदवारी के बाद उनके समर्थकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उन्होंने नगर के प्रमुख चौराहों पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं कई युवा ढोल – ढमाकों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगर में निकले।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी करते हुए 92 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस सूची में आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा के प्रत्याशी का नाम भी घोषित किया गया। सुसनेर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक राणा विक्रम सिंह पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
श्री राणा वर्ष 2008 में कांग्रेस के मैंडेट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे और हार गए थे। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर राणा विक्रम सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए एक लम्बे अंतर से जीत हासिल की थी। डेढ़ साल कमलनाथ की सरकार को बाहर से समर्थन दिया और फिर सरकार उलट फेर के बाद भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया और अब वे सुसनेर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
श्री राणा भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं के सतत संपर्क में थे जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा ने उन पर विश्वास कर मैदान में उतारा हैं। अपनी कार्यशैली से श्री राणा का कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क रहा है जैसे ही उनका नाम लिस्ट में आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके द्वारा जमकर आतिशबाजी कर नारे लगाए इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे । राणा विक्रम सिंह की टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी भेरूसिंह परिहार बापू से होगी।