



नलखेड़ा। आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मन्दिर में महानवमी के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद परम्परा अनुसार ज्वारे विसर्जन का आयोजन किया गया। मन्दिर के मुख्य पुजारी गोपाल दास जी पंडा द्वारा माँ बगलामुखी की आरती कर नवरात्री के प्रथम दिवस पर स्थापित किये गए ज्वारों को मन्दिर के समीप स्थित लखुंदर नदी में विसर्जित किये। धूमधाम से भक्त उन्हें लेकर नदी किनारे पहुंचे ओर पुजन अर्चन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रशाषन द्वारा इस दौरान सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम रखे गए।