



नेताओ में दिखी आपसी सोहद्रता
आगर मालवा जिले में भी चुनावी सरगर्मियां तेजी पकड़ने लगी है और सियासी पारा भी गर्म होने लगा है। लेकिन गर्म सियासी पारे के बीच नेताओ की सोहाद्र पूर्ण तस्वीरें भी सामने आई है। आगर विधानसभा सीट के लिए अपने अपने फार्म भरने पहुंचे कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी जब अचानक आमने सामने हो गए तो नजारा चोंकाने वाला हो गया। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े और बीजेपी प्रत्याशी अपना नामांकन फार्म भरने अपने समर्थकों के साथ नामांकन कार्यलय पहुंचे तो उनका एक दूसरे से सामना हो गया। ऐसे में दोनो ने एक दूसरे को गले लगा लिया, वहीं दोनो प्रत्याशी दूसरे दलों के नेताओ से आशीर्वाद भी लेते नजर आए।
ठीक इसी तरह का नजारा सुसनेर में भी दिखाई दिया, जहां नामांकन फार्म भरने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी भेरूसिंह परिहार बापू जब नामांकन कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तभी उनका सामना बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक संतोष जोशी से हो गया। ऐसे में बापू ने हाथ जोड़कर पहले तो उनका आशीर्वाद लिया फिर दोनो ने एक दूसरे से हाथ मिलाया।
कैमरे में कैद हुई इन तस्वीरों से यह तो साफ हो गया कि चुनाव एक तरफ है और आपसी सोहाद्र और भाईचारा एक ओर। जो लोग चुनाव के चलते रंजिश पालते है लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते है उन्हें इन नेताओं से सबक लेना चाहिए।