



आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा में दोनो प्रमुख दलों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दोनो ही दलों में टिकिट नहीं मिलने से नाराज नेता अब निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरकर समीकरण बिगाड़ने लगे है। बीजेपी से पूर्व विधायक संतोष जोशी पहले ही बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर चुके है। वहीं कांग्रेस से बागी होकर टिकिट की मांग कर रहे जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस नलखेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष जीतु पाटीदार ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ वाहन रैली निकालकर निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन फार्म आज शुक्रवार को भरा। नलखेड़ा स्थित माँ बगलामुखी मन्दिर से विशाल वाहन रैली के साथ जितेंद्र पाटीदार उर्फ जीतु सुसनेर पहुंचे। वाहन रैली के रूट पर जीतु पाटीदार का जगह जगह लोगो ने स्वागत किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जिला समन्वयक प्रभारी बनने और जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद से ही जीतु पाटीदार सुसनेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे थे। जीतु पाटीदार के निर्दलीय उम्मीदवार बनने से कांग्रेस के साथ साथ भाजपा खेमे में भी हड़कम्प मच गया है। दोनो ही दलों के नाराज नेताओं का समर्थन जीतु पाटीदार को मिलने की उम्मीद राजनीतिक जानकर बता रहे है। ऐसे में जातिगत समीकरणों के साथ साथ यदि जीतु पाटीदार को नाराज नेताओ का साथ मिल जाता है तो परिणाम बिगाड़कर इतिहास बनाने का काम जीतु पाटीदार कर सकते है।