121 न्यूज की खबरों को लगातार देखने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब करें।
सुसनेर। आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा में नामांकन फार्म जमा करने के बाद सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में लग गए है। प्रचार के दौरान कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे जीतु पाटीदार को ग्रामीण क्षेत्रो से मिल रहा अपार जनसमर्थन सभी प्रत्याशियों के समीकरण को बिगाड़ते नजर आ रहा है । सूत्रों के अनुसार यदि जीतु पाटीदार को इसी तरह लगातार क्षेत्र से जनता का समर्थन मिलता रहा तो वह दोनों प्रमुख पार्टियों के समीकरण बिगाड़ देंगे और निर्दलीय होकर जीत सकने का दोबारा इतिहास सुसनेर विधानसभा में रच देंगे।
जानकारों के अनुसार जीतू को मिल रहे समर्थन की एक वजह युवाओ में उनकी लोकप्रियता एवं युवाओ के साथ उनका लगाव भी है। वहीं दूसरी ओर समाजिक समीकरण के चलते उनका पाटीदार समाज में अपनी एक अलग ही पेठ होना भी समर्थन का बड़ा कारण बन रहा है। इसके अलावा दोनो ही प्रमुख पार्टियों के असंतुष्ठ नेताओ का भीतर से समर्थन भी उन्हें मिल रहा है, जो कि प्रमुख पार्टियों के लिए सरदर्द बन सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट 121 ( वन टू वन ) न्यूज़