बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मालवीय समाज सम्मेलन में हुई नारेबाजी, बीजेपी के खिलाफ ली गई शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

आगर मालवा। आगर मालवा जिले में मालवीय समाज द्वारा आयोजित किये गए सम्मेलन में आगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मधु गहलोत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ है। साथ ही इस वीडियो में बड़ी संख्या में एकत्रित समाजजन ने बीजेपी को वोट नहीं देने की शपथ भी ली।

आगर मालवा जिला मुख्यालय के छावनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मालवीय समाज का मिलन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस मिलन समारोह में सामाजिक विषयों के साथ ही राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा की गई। इसमें भाजपा प्रत्याशी मधु गहलोत का भारी विरोध भी दिखाई दिया। यहां समाज के लोगों ने मधु गहलोत मुर्दाबाद के नारे लगाए और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं डालने की शपथ भी ली। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां 2013 में मधु गहलोत को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले कांग्रेस नेता स्व. नरसिंह मालवीय बेटे ने भी रोते हुए समाजजनों को संबोधित किया। कहा कि जब भी चुनाव आते हैं मेरी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है। आज हमारा पूरा परिवार बिखर गया। हम दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। बैठक को समाज के कई जिम्मेदार नेताओं एवं वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया।

बैठक में विधानसभा चुनाव 2013 के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें मधु गहलोत कांग्रेस के प्रत्याशी थे। मधु गहलोत का टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस के नेता और मालवीय समाज के लोकप्रिय व्यक्ति डॉक्टर नरसिंह मालवीय ने आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि नरसिंह मालवीय की मजबूत दावेदारी थी और उस समय उन्हें टिकट मिलने की भी पूरी संभावना थी। इसी बीच अचानक बेटमा क्षेत्र के निवासी मधु गहलोत को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसी से रूष्ट होकर नरसिंह मालवीय ने जहर खा लिया। इसके बाद मधु गहलोत 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे ओर बीजेपी को समर्थन दे दिया था। इसमें उन्हें 1046 वोट मिले थे, अब मधु गहलोत आगर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी है। बैठक में एक कथित वायरल ऑडियो पर भी चर्चा की गई, जिसमें कोई शख्स रविदास समाज और एक पूर्व विधायक को गाली देता सुनाई दे रहा है। साथ ही पिछड़े वर्ग को भी काफी भला बुरा कह रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]