190 वें नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, 238 रोगियों की हुई जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुसनेर। श्री सेवा परिवार सुसनेर व सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर के तत्वावधान में रविवार को सुसनेर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 190 वॉ नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में 238 लोगों की जांच कर नेत्र रोगों का निदान किया गया। साथ ही शिविर में 75 मोतियाबिंद के रोगियों का चयन कर उचित इलाज के लिए नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर भेजा गया। शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में रोगियों का आना प्रारंभ हो गया था। नेत्र शिविर में सहयोगी रूपनारायण श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सहरिया, गोरेलाल माली, वीरेंद्र सिंह ठाकुर मक्सी वाले, शिवनारायण शर्मा का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी सेवा परिवार संयोजक द्वारका दास लड्डा ने दी, साथ ही बताया कि सुसनेर में अगला नेत्र शिविर 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]