




अस्पताल की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
सुसनेर। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ-सफाई और संक्रमण रोकने के लिए किए गए प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए कायाकल्प योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में रख-रखाव व साफ – सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए बुधवार को राजगढ़ जिले के जीरापुर अस्पताल के डॉ.विवेक दुबें ने सिविल अस्पताल सुसनेर का पियर एसेसमेंट किया। विदित हो कि कायाकल्प योजना के तहत पहले चरण में इंटरनल एसेसमेंट, दूसरे चरण में पियर एसेसमेंट तथा तीसरे चरण में राज्य स्तरीय टीम द्वारा असेसमेंट किया जाता है। बुधवार को टीम के द्वारा जांच के बाद संतोष व्यक्त किया तथा बेहतर कार्य करने की नसीहत दी। जांच टीम ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। खासकर अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था का टीम ने बारिकी से निरीक्षण किया। इसमें ही खरा उतरने पर अस्पताल को पुरूस्कार के तोर पर राशि मिलेगी। इस दौरान टीम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली। टीम के निरीक्षण के लिए पहुंचें राजगढ़ जिले के जीरापुर अस्पताल के डॉ.विवेक दुबे ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक थी। हालाकि सुधार की गुंजाईश हमेंशा बनी रहती है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को यहां किसी भी तरह का संक्रमण ना हो। इसका हम लोग ख्याल रखते है। कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल को पुरूस्कार देने का प्रावधान है।
तीन व्यवस्थाओं पर दिया जाता है जोर
सिविल अस्पताल सुसनेर के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना ने बताया कि कायाकल्प योजना का मुख्य उद्वेश्य सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को विशिष्ठ मानकों की िदशा में प्रोत्साहित करना स्वास्थ्य सुविधाओं को स्वच्छ और स्वास्थवर्धक बनाना है।विभाग तीन तरह की सुविधाओं पर फोकस किया है जिसमें स्वच्छता,बायोमेट्रिक वेस्ट मेनेजमेंट और स्वास्थ्य कर्मियों का उत्तम व्यवहार जिस पर अस्पताल प्रशासन कार्य कर रहा है।
इन जगहों का किया निरीक्षण
कायाकल्प अभियान के तहत डॉ.विवेक दुबें ने बिल्डिंग ट्रेडिंग एवं साफ सफाई के अलावा उन्होंने अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड,एक्सरे,एनआरसी, ड्रेसिंग रूम, दवा स्टोर, दवा वितरण केंद्र, लैब और रजिस्टरों का संधारण के साथ ही संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अस्पताल परिसर के अगल-बगल में स्वच्छता संबंधी आवश्यक जानकारियां जुटाई। अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज के लिए किए गए इंतजाम भी देखें। निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने अस्पताल की पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा करते हुए कहा कि सम्मान सहित संक्रमण रहित गुणवत्तापूर्ण कार्य को सुचारू रूप से बनाए रखें जिससे कि लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज यहां मिल सके।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना, डॉ.बी.बी.पाटीदार, डॉ. सुमित जैन, डॉ.नीलम जैन, डॉ. हर्षिता टटावत, डॉ.यशी चौरसिया, बीपीएम दोलत मुजाल्दे, बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी, बीईई प्रेमनारायण यादव, अस्पताल के सुरेंद्र कुमार वर्मा, भेरूलाल राठौर, गिरिश जैन, नर्सिग आफिसर साहिबा कोसर, रवि मालाकार, रविंद्र नागर, रितेश राठौर, हरिराम ओसारा, गगन जैन, शाहरूख खाॅन, मनीषा किरार, महेंद्र सूत्रकार, एकता जैन, संजना गोस्वामी, पूजा कोहली, प्रकाश मेहर, सुरेश डाबर सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे।