मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने पहला आदेश जारी किया है। गृह विभाग से जारी इस आदेश के मुताबिक धार्मिक और अन्य स्थलों पर नियमों के खिलाफ बजने वाले लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
आदेश के मुताबिक धर्म गुरुओं से संवाद और समन्वय के आधार पर लाउड स्पीकर को हटाने की कोशिश की जाएगी।ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाई जाएगी जहां नियमों/निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहली राजनीतिक नियुक्ति की है। रामकृष्ण कुसुमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। आदेश जारी होते ही कुसमरिया ने पदभार भी संभाल लिया है।
बुधवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना की।