प्रदेश सरकार के लाउड स्पीकरों पर नियंत्रण के आदेश के बाद आगर मालवा जिले में प्रशाषन एक्शन में नजर आया है। आगर मालवा जिले में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों को हटाने की कार्यवाही आज शुरू की गई है। जिले के सुसनेर में धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रशाषन ने सहमति बनाकर लाउड स्पीकरो को निकलवाने की कार्यवाही की है। कार्यवाही के तहत मस्जिदों व मंदिरो में लगे लाउड स्पीकरों को स्वेच्छा से हटाया गया है।
Cm के आदेश के बाद एक्शन में प्रशाषन, सहमति से धार्मिक स्थलों से हटे लाउड स्पीकर
121 News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं