सुसनेर में हुए भीषण हादसे के बाद एक्शन में आया प्रशाषन, सुसनेर के इंदौर कोटा हाइवे पर डाक बंगला चौराहे पर हटाया गया अतिक्रमण, सुसनेर तहसीलदार व सीएमओ तथा टीआई सहित पुलिस बल मौके पर, कल शाम इस चौराहे पर 4 वाहन दुर्घटना के बाद जलकर हुए थे खाक, दुर्घटना में 1 व्यक्ति जला था जिंदा