वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर का विमोचन किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सुसनेर। वर्ष 2024 के लिए वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के कैलेंडर का विमोचन आगर जिले के नलखेड़ा मे किया गया । उक्त केलेंडर का विमोचन माँ बगुलामुखी मंदिर नलखेड़ा मे क्षेत्रीय विधायक भेरोसिंह परिहार बापू की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस बहुरंगी कैलेंडर में पंचांग हिंदी तिथि शुभ मुहूर्त बार त्यौहार आदि की जानकारी के साथ-साथ प्रदेश के प्रत्येक तहसील में निवासरत वहां की महिला युवा एवं मुख्य इकाई के अध्यक्ष गण के नाम एवं मोबाइल नंबर दिए गए हैं जिससे कि किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर संबंधित तहसील से सीधा संपर्क किया जा सके इस बहुरंगी कैलेंडर का समाजजन में निशुल्क वितरण किया जाएगा इस अवसर पर युवा इकाई आगर के जिला अध्यक्ष विपिन लड्डा, चतुर्भुज महेश्वरी, आशीष जैन, नवीन पंडिया, रामु खंडेलवाल, प्रशांत सकलेचा, गिरीश जैन आदि समाजजन उपस्थित हुए ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]