सुसनेर. वर्ष 2024 के लिए वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के कैलेंडर का विमोचन आगर जिले के सुसनेर मे किया गया। उक्त केलेंडर का विमोचन राधा गिरधर परिसर सुसनेर मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पारस जैन आगर के मुख्य आतिथ्य एवं सुरेश सेठी सुसनेर की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस बहुरंगी कैलेंडर में पंचांग हिंदी तिथि शुभ मुहूर्त बार त्यौहार आदि की जानकारी के साथ-साथ प्रदेश के प्रत्येक तहसील में निवासरत महिला, युवा एवं मुख्य इकाई के अध्यक्ष गण के नाम एवं मोबाइल नंबर दिए गए हैं। जिससे कि किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर संबंधित तहसील से सीधा संपर्क किया जा सके। इस बहुरंगी कैलेंडर का समाजजन में निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ नवीन चंद सेठी, निर्मल जेन मोड़ी वाला, दिनेश जैन मोड़ी वाला, अशोक अटल, अशोक मोदानी, नवीन जैन मेडिकल, राकेश जैन खूपवाला, राकेश जैन मेडिकल, सुनील बांगड़, सुनील जैन, राजेन्द्र बंग, अनिल जैन एवं अभय जैन सहित समाज जन उपस्थित रहे।