टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से बड़ी हुई नई दरों पर देना होगा टोल टेक्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

NHAI ने जारी किया आदेश

आगर मालवा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियम अनुसार 1 अप्रैल 2024 से अब वाहनों को नई दरों से टोल चुकाना होगा। उज्जैन झालावाड़ एनएच 552जी पर सुसनेर के समीप बनाए गए पगारिया टोल प्लाजा पर नई दरों के अनुसार कार/ जीप और लाइट मोटर व्हीकल को जरूर राहत मिली है। इन वाहनों को पूर्व की भांति एक बार जाने के लिए 60 रुपए ही चुकाना होंगे जबकि उसी दिन लोटने पर 30 रुपए चुकाना होंगे।
पगारिया टोल प्लाजा इंचार्ज हरगोविंद यादव व रोहित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल से एनएचएआई के नियम अनुसार वाहनो को नई दरों से टोल चुकाना होगा। नई दरों के अनुसार कार व लाइट मोटर व्हीकल को छोड़कर पगारिया टोल पर नियमानुसार लगभग सभी वाहनों पर पूर्व निर्धारित राशि से 5 रुपए अधिक टोल राशि देना होगी। पूर्व में लाइट कमर्शियल वाहनों को जहां 95 रुपए टोल चुकाना होता था अब 100 रुपए चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा मासिक पास का शुल्क 330 के स्थान पर 1 अप्रैल से 340 रुपए उपभोक्ताओं को चुकाना होंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]