NSUI का “फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस, भविष्य की बात कमलनाथ जी के साथ” कैंपेन लॉन्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगर मालवा। एनएसयूआई द्वारा शासकीय नेहरू कॉलेज आगर में “फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस भविष्य की बात कमलनाथ जी के साथ” कैंपेन शुक्रवार को लॉन्च किया। कैंपेन लांचिंग के दौरान एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, जिला अध्यक्ष इमरान अली, विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, सुमित बाथम, रोशन मालवीय, मनीष जाधमे, हरिओम चौहान, इसराइल खान, श्याम टेलर, सुमित सूर्यवंशी, विशाल सूर्यवंशी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कैंपेन लांचिंग कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने कहा कि छात्रों एवं युवाओं के भविष्य को बात सिर्फ कांग्रेस ही करती है। प्रदेश के कांग्रेस की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर तलाशने विदेश अथवा दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा। हम आगर शहरों को ही बैंगलोर, पुणे को तरह रोजगार का हब बना देगे। हम फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस भविष्य कि बात कमलनाथ जी के साथ कैंपेन को अभियान बना कर विभिन्न कॉलेजों, वार्डो व गाँव पर जाकर छात्र संवाद गेट मीटिंग आदि करेंगे।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने कहा कि 2023 के मप्र विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 22 लाख से ज़्यादा युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। कांग्रेस इन ‘फ़र्स्ट-टाइम वोटर्स’ का अभिनंदन करते हुए आपसे अपील करती है कि अपने और अपने प्रदेश व आगर विधानसभा के भविष्य को सामने रखकर अपना वोट डालें।

Leave a Comment