Partner links from our advertiser:

बापचा के समीप आऊ नदी पर 167.21 करोड रुपए की लागत से बनने वाले डेम का सीएम ने किया भूमिपूजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

परियोजना से जिले के 18 गांवों की 4800 हेक्टर भूमि होगी सिंचित
2410 हितग्राही लाभन्वित होंगे

आगर मालवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से आगर मालवा जिले की आऊ मध्यम सिंचाई परियोजना का वर्चुअली भूमिपूजन किया। आऊ मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण ग्राम बापचा के समीप आऊ नदी पर 167.21 करोड रुपए की लागत से होगा तथा परियोजना से जिले के कुल 18 ग्रामों की 4800 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा 2410 हितग्राही लाभन्वित होंगे।

जिला स्तरीय भूमि पूजन कार्यक्रम जिला पंचायत सभा कक्ष में हुआ संपन्न

जिला स्तरीय भूमिपूजन कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधान विभाग टीके परमार, एसडीओ जलसंसाधन सीएस चरावंडे, किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया, मोहनलाल मकवाना, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में कृषकों ने उपस्थित होकर वर्चुअली भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

ग्राम बापचा एवं अन्य लाभान्वित ग्रामों में देखा गया सीधा प्रसारण

इसके साथ ही जल संसाधन विभाग द्वारा आऊ मध्यम सिंचाई परियोजना के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम बापचा व अन्य लाभान्वित ग्रामों में करवाया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं कृषकों द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

Partner links from our advertiser:

Leave a Comment