ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को लिया अपनी चपेट में
शाजापुर। शाजापुर जिले में शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। शुजालपुर के नजदीक हुए इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गया। इस हादसे में खेत पर काम कर अपने घर लौटने का इंतजार कर रहे चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। मृतकों में एक गर्भवती महिला और बारह वर्षीय बालिक शामिल है। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़ कर मौके से भाग गया, मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने हादसे में हताहत लोगों को शुजालपुर अस्पताल पहुंचाया। शुजालपुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे का शिकार हुए यह सभी लोग एक ही परिवार की बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ीनगर निवासी 45 वर्षीय लीलाबाई पति गणपत बरोलिया, 26 वर्षीय अमन उर्फ गोलू पिता गणपत, 23 वर्षीय वर्षा पति अमन, 12 वर्षीय बालक नैतिक की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला सात माह की गर्भवती भी थी।