Partner links from our advertiser:

ग्राम खेड़ा माधोपुर में कुएं में डूबने से 25 वर्षीय महिला की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को कुंए निकाल बाहर

आगर मालवा। आज गुरुवार देर शाम को आगर के समीपस्थ ग्राम खेड़ा माधोपुर में एक 25 वर्षीय महिला माया बाई पति तूफान बंजारा कुएं में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा आगर एसडीआरएफ की टीम को दी गई, सूचना मिलने पर आगर एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और पीसी कमांडेड कविता सोलंकी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम लक्ष्मण मीणा, रविंद्र सिंह, अर्जुन, अरविंद सिंह, राकेश विपिन द्वारा रेस्क्यू मिशन चलाकर महिला के शव को कुएं से बाहर निकल गया।

Partner links from our advertiser:

Leave a Comment