



आगर मालवा। आगर मालवा जिला मुख्यालय पर प्रसिद्ध तुलजा भवानी मन्दिर तक विशाल चुनर यात्रा निकाली गई। पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू हुई चुनर यात्रा में बड़ी संख्या में बालिकाएं आकर्षक वेशभूषा में गरबा नृत्य करते हुए शामिल हुई। 51 मीटर लंबी चुनर लेकर भक्त गुफा बरडा तुलजा भवानी मन्दिर पहुंचे, जहां माता को चुनर उड़ाई गई। धूमधाम से निकाली गई चुनर यात्रा में बैंडबाजे व डीजे के साथ साथ आकर्षक झाकियां भी शामिल रही।
चुनर यात्रा का शुभारंभ आगर की पुरानी कृषि मंडी से किया गया जो पुराना अस्पताल चौराह, सरकार वाड़ा, सराफा बाजार होते हुए अगर गुफा बर्डा स्थित तुलजा भवानी मंदिर में पहुंची। जहां पर तुलजा भवानी माता को चुनर चढ़ाई गई। चुनर यात्रा में बड़ी संख्या में श्रदालु शामिल हुए।