निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ेंगे समीकरण, कांग्रेस से बागी होकर जीतु पाटीदार लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी के बागी संतोष जोशी भी मैदान में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

सुसनेर। आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा सीट पर इस बार भी प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भी बीते चुनाव जैसा बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला न होकर निर्दलीय प्रत्याशियों से भी रहेगा। इस बार चुनाव में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठान चुके पूर्व विधायक संतोष जोशी के अलावा जिला पंचायत सदस्य जीतु पाटीदार भी कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके है। निर्दलीय लड़ने की ठान चुके इन दोनो निर्दलीय प्रत्याशीयो ने अपनी अपनी पार्टियों से टिकिट की मांग की थी। लेकिन दोनो को टिकिट नहीं मिलने पर अब निर्दलीय के रुप में मैदान में उतरने की ठान ली है। ऐसे में सुसनेर विधानसभा चुनाव न केवल रोचक होगा बल्कि दोनो ही मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों को कड़ी मेहनत अब करना होगी। साथ ही नाराज बैठे नेता और कार्यकर्ताओं को मनाकर अपने साथ लाना होगा।
कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर चुके जीतु पाटीदार ने आज अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार दोनो ही पार्टियों से बागी हो चुके जीतु पाटीदार और संतोष जोशी बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते है।

ब्यूरो रिपोर्ट वन टू वन न्यूज

Leave a Comment