नलखेड़ा। आगर मालवा जिले के ग्राम भैसोदा निवासी दो नाबालिक बालकों की लखुंदर नदी में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भैसोदा निवासी जिगर पिता दिनेश मालवीय उम्र 11 वर्ष एवं जुगलकिशोर पिता बाबूलाल मालवीय उम्र 12 वर्ष रविवार प्रातः 11 बजे घर से निकले थे। दोपहर बाद तक घर वापस नही लौटने पर परिजनों द्वारा उनकी तलाश की गई। इसी दौरान भैसोदा के समीप स्थित लखुंदर नदी पर बने स्टॉप डेम के पास बालकों के कपड़े दिखाई दिए जिन्हें देखकर ग्रामवासी व परिजनों द्वारा नदी में ढूंढा गया। जहाँ स्थित एक गड्डे में एक बालक का पैर दिखाई दिया जिसे निकाला गया। उसके बाद उसी गड्डे में से दूसरे बालक को भी निकाला गया। दोनों की नदी के पानी मे डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों आपस मे चचेरे भाई थे और दोनो को तैरना नही आता था।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपे।
ग्राम भैसोदा में हुए इस दर्दनाक हादसे से परिवार के साथ ग्राम में मातम छा गया।