समर्थकों की बड़ी रैली के साथ बीजेपी प्रत्याशी राणा ने भरा फार्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगर मालवा जिले की आगर और सुसनेर विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन फार्म भरने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक आगर जिले में पहुंचे। आगर में बीजेपी प्रत्याशी मधु गहलोत की रैली में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री सुसनेर पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के साथ नामंकन फार्म भरने के दौरान मौजूद रहे। अपना नामंकन फार्म भरने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। हनुमान मठ मन्दिर से शुरू हुई विशाल रैली में सोयत, नलखेड़ा सहित सुसनेर नगर व आसपास के ग्रामो से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने मीडिया से चर्चा के दौरान बयान दिया कि बीजेपी विकास के फार्मूले को लेकर चुनाव लड़ रही है, हमने तो विकास कार्य किये है तो हमारा कार्यकर्ता तो सब जगह नजर आ रहा है, सामने वालो के नेता तो आपस में कपड़े फाड़ने में लगे है, उनको उससे फुरसत नहीं ओर हमे विकास से फुरसत नहीं है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]