चढ़ने लगा सियासी रंग- नामंकन में किसी ने दिखाई सादगी किसी ने दमखम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

आगर मालवा। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव के नए नए रंग नजर आने लगे है। चुनाव में नामांकन फार्म जमा करने के दौरान प्रत्याशियों के अलग अलग रूप भी देखने को मिले है। एक नेता रोकर अपनी टीम को अपने काम मे लगाते दिखे, तो कभी अपने विपक्षी से हाथ मिलाते। किसी नेता ने सादगी से अपना फार्म भरा, तो किसी ने पूरे दम खम से बड़ी रैली के माध्यम से अपना नामंकन भरा।

बड़ी रैली भी दिखी और सादगी भी

आगर मालवा जिले में चुनाव का रंग चढ़ने लगा है, जिले की सुसनेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह ने समर्थकों की बड़ी रैली के साथ अपना फार्म भरा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भैरो सिंह परिहार ने बड़ी सादगी के साथ मात्र 5 लोगो के ही साथ अपना फार्म जमा किया। तो वहीं कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जीतु पाटीदार ने भी अपने समर्थकों की बड़ी रैली के साथ अपना नामंकन फार्म भरा। तो वहीं बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे संतोष जोशी ने सादगी के साथ फार्म भरकर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अन्य पार्टियों व निर्दलीयो ने अपने प्रस्तावकों और समर्थकों के साथ फार्म भरकर चुनाव मैदान में उतर गए है।

रोना भी दिखा और गले लगाना भी


यही हाल आगर विधानसभा का भी देखने को मिला। नामंकन भरने के लिए बीजेपी प्रत्याशी मधु गहलोत ने समर्थकों के साथ रैली निकाली और मंच से रैली को सम्बोधित करते हुए फफक फफक कर रो पड़े। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने बिना किसी रैली व तामझाम की जगह अपने प्रस्तावकों और समर्थकों के साथ फार्म भरा है। आगर में नाजारा तब बेहतर लगा जब बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अचानक आमने सामने हुए तो दोनो ने एक दूसरे को गले लगा लिया। वहीं जब दोनो प्रचार के लिए मंच पर होते है तो एक दूसरे के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।

ब्युरो रिपोर्ट 121 (वन टू वन) न्यूज

Leave a Comment