आगर मालवा। आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक के नाम से बनी फर्जी आईडी से बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के खिलाफ पोस्ट डाली गई। बीजेपी के पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार ने आगर एसपी को एक शिकायती आवेदन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। आवेदन में पूर्व विधायक पाटीदार ने लिखा है कि राजनीतिक द्वेषता के चलते किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के खिलाफ पोस्ट फर्जी आईडी से डाली गई है, जबकि ऐसी किसी पोस्ट से उनका सरोकार नहीं है। ऐसे में सम्बंधित व्यक्ति का पता लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
पूर्व विधायक की फर्जी आईडी से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ डाली विरोध की पोस्ट, एसपी से हुई शिकायत
121 News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं