जीतू ने मचाया राजनैतिक तांडव, दूसरे खेमो मे मचा हाहाकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

https://youtu.be/HPRPk2mp4SQ?si=lIwJ3h7ByvT3ePXU
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

सुसनेर। जैसे जैसे चुनाव में प्रचार का समय बीतता जा रहा है प्रत्याशियों की रैलियां और जनसम्पर्क अभियान भी तेजी से गति पकड़कर तुफानी हो रहे है।
सुसनेर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार ने आज सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सोयत में अपने कार्यकर्ताओ के साथ रैली निकालकर जन सम्पर्क किया।
निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार की सोयत क्षेत्र मे निकाली गई रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार के सोयत क्षेत्र में हुए तूफ़ानी जन सम्पर्क मे उन्हे लोगो का अपार जनसमर्थन मिला। जगह जगह लोगो ने उनकी रैली का जमकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान किसी ने जेसीबी मशीन से रैली पर फुल बरसाये तो किसी ने साफा बांधकर ओर माला पहनाकर स्वागत किया। जीतू की रैली को मिले इस अपार जनसमर्थन ने भाजपा और कांग्रेस दोनो प्रमुख दलों के खेमो मे चिंता बड़ा दी है ।

Leave a Comment