बीजेपी के प्रचार के आरोप में 12 कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुसनेर। सुसनेर विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान नगर परिषद के 12 कर्मचारियों के द्वारा भाजपा का प्रचार करने को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। दरअसल कॉंग्रेस के द्वारा निर्वाचन कार्यालय सुसनेर में शिकायत की गई थी की नप सुसनेर के कुछ कर्मचारी भाजपा का प्रचार कर रहे है। शिकायत के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी ने यह कारवाई की है।
कर्मचारियों को जारी किये गए नोटिस में यह बताया गया है की आपको सूचित किया जाता है कि प्रार्थी कांग्रेस कमेटी सुसनेर द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमे बताया गया कि आपके द्वारा सोशल मिडिया व रेलियों में भाजपा का पट्टा डाले प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। आपका यह कृत्य आचार संहिता का उल्लंघन है, अतः उक्त कृत्य के संबंध में समक्ष में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करे। जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिती में आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही कि जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें। इसकी पुष्टि करते हुए सीएमओ ओपी नागर ने बताया कि 12 कर्मचारियों के नोटिस सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा भेजे गए थे, वे उन्हें दे दिए गए है और जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए है।

नगर परिषद के इन कर्मचारियों को जारी किया गया है कारण बताओ नोटिस

राम वाल्मीकि, मनोज मकवान, विशाल चौहान, भोला भैरवे, विशाल जादमें, लखन भैरवे, अरशद हेला, नागेश्वर मकवाना, कमल भेनिया, धर्मेंद्र उमठ, अनिल कलोसिया, राहुल कलोसिया शामिल है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]