बीजेपी ने प्रचार में झोंकी ताकत, 9 नवम्बर को शिवराज सिंह चौहान तो 10 को जे.पी. नड्डा का होगा सुसनेर दौरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुसनेर। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे राजनीतिक दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत पुर जोर तरीके से झोंक रहे है। समय के साथ साथ स्टार प्रचारकों की सभाओं में भी तेजी आने लगी है। मतदान में अब मात्र 10 दिन शेष बचे है, इन दस दिनों में भी करीब 5 दिन दीपावली त्योहार के रहेंगे, जिनमे लोग अपने अपने कार्यो और त्योहार में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में नेताओ की सभा यदि दीपावली के इन 5 दिनों में रहती है तो उनमें भीड़ जुटाना मुश्किल भी हो सकता है। यही कारण है कि अब पार्टियां एक के बाद एक स्टार प्रचारकों की सभाए करा कर अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहती है।

9 नवम्बर को CM शिवराज की होगी सभा


इसी के चलते बीजेपी द्वारा स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की 9 नवम्बर को सुसनेर में सभा कराने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से सुसनेर पहुंचेंगे, और सुसनेर पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सीएम की सभा के अगले ही दिन 10 नवम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का आगर जिले का दौरा प्रस्तावित किया गया है। 10 नवम्बर को बीजेपी अध्यक्ष सुसनेर सहित आगर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामो का दौरा करेंगे, साथ ही जगह जगह रथ सभा सहित बड़ी सभाओं को सम्बोधित भी करेंगे। हालांकि इससे पहले 3 बार बीजेपी अध्यक्ष का प्रस्तावित दौरे की तारीखें बदला चुकी है। 10 नंबम्बर को भी धनतेरस होने के कारण उनके दौरे को लेकर कार्यकर्ता असमंजस में दिखाई दे रहे है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]