आगर मालवा। आगर मालवा जिले में ममता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जिले के आगर में उज्जैन रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा वाहन से लाए गए कचरे को साफ कर रही कचरा सेग्रीगेशन की महिलाओं को एक नवजात शिशु का शव मिला है, जिसकी उम्र लगभग 07 महीना बताई जा रही है। जिसकी सूचना महिलाओं द्वारा नगर पालिका के उच्च अधिकारियों को दी गई, सूचना मिलने पर नगर पालिका कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आगर शहर भर से कचरा इकट्ठा कर लाया जाता है, जहां पर कचरे की सफाई उपरांत उसे नष्ट करने की कार्रवाई की जाती है। आज भी सुबह कचरा वाहन से शहर की कालोनियों से कचरा इक्कठा कर लाया गया था, कचरे में थैली से पैक एक पठाके के बक्से में नवजात शिशु का शव डाला गया था। कचरा साफ कर रही कचरा सेग्रीगेशन की महिलाओं को कचरा साफ करने के दौरान नवजात शिशु का यह शव मिला।
स्वच्छता निरीक्षक बसंत डूलगज ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ट्रेंचिंग ग्राउंड के चौकीदार मुकेश द्वारा सूचना दी गई की ट्रेंचिग ग्राउंड में कचरा साफ कर रही महिलाओं को एक नवजात शिशु का शव मिला है, सूचना मिलने पर स्वच्छता निरीक्षक अपने अमले के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पहुंची और शिशु के शव को बरामद कर मौके पर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।