121 : 2023 ELECTION UPDATE, आगर मालवा जिले की इलेक्शन से जुड़ी दिनभर के अपडेट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगर मालवा जिले की इलेक्शन से जुड़ी दिनभर की मुख्य खबरे

आगर मालवा- जिले में 4 लाख 68 हजार 416 मतदाता करेंगे मतदान, मकपोल की प्रक्रिया हुई शुरू, जिले में बनाए गए कुल 611 मतदान केंद्र, 35 मतदान केंद्रों को बनाया ऑल वूमेन बूथ, 2 बने दिव्यांग बुथ, जिले की 2 विधानसभा के लिए होगा मतदान, आगर 166 पर 9 प्रत्याशियो के भाग्य का होगा फैसला, सुसनेर 165 में 8 प्रत्याशी है मैदान में, सुबह 7 से 6 बजे तक होगा मतदान

7:15 –


कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े सपत्नीक पहुंचे टिलर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र 141 पर, अपने मताधिकार का किया उपयोग
आगर मालवा- भाजपा प्रत्याशी माधव सिंह ( मधु गेहलोत ) ने मतदान केंद्र क्रमांक 143 पर किया मतदान
सुसनेर से बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह ने मतदान केंद्र 132 पर किया मतदान
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने मतदान कर जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

आगर मालवा- जिले में 9 बजे तक हुआ 15.38 प्रतिशत मतदान

आगर मालवा- मतदान केंद्र 126 इतवारिया में आईडी प्रूफ को लेकर बनी विवाद की स्थिति, करीब 15 मिनिट तक मतदान हुआ प्रभावित, एडिशनल एसपी सीईओ जिला पंचायत एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने किया मतदान, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की

आगर-मालवा जिले में प्रातः 11ः00 बजे तक 32.39 हुआ प्रतिशत मतदान
विधानसभा सुसनेर में 33.6 प्रतिशत मतदान
विधानसभा आगर(अजा) में 31.18 प्रतिशत मतदान

आगर मालवा- जिले में 1 बजे तक हुआ 52.73 प्रतिशत हुआ मतदान

आगर मालवा- जिले में 3 बजे तक हुआ 71.69 प्रतिशत हुआ मतदान

आगर मालवा- जिले में 5 बजे तक हुआ 82.00 प्रतिशत हुआ मतदान

Leave a Comment

[democracy id="1"]