विधानसभा आगर व सुसनेर की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न
आगर-मालवा
। विधानसभा निर्वाचन-2023 अन्तर्गत आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र-165, सुसनेर व 166, आगर(अजा) की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में जिला प्रशासन व पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
मतगणना प्रातः 08ः00 बजे से शुरू हुई जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ की गई, उसके आधे घंटे बाद 08ः30 बजे से ईव्हीएम की गणना प्रारंभ हुई। दोनों विधानसभा में कुल 22-22 राउण्ड में मतगणना के बाद निर्वाचन परिणाम की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई, प्रत्येक राउण्ड व पोस्टल बैलेट की गणना के बाद विधानसभा सुसनेर से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी भैरोसिंह ‘‘बापू’’ तथा आगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माधव गेहलोत उर्फ मधु गेहलोत विजयी घोषित किए गए। विजयी प्रत्याशी श्री भैरोसिंह ‘बापू‘ को रिटर्निंग अधिकारी सुसनेर श्री मिलिन्द ढ़ोके तथा श्री मधु गेहलोत को रिटर्निंग अधिकारी आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-165, सुसनेर में कुल 08 उम्मीदवार थे, जिनमें से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी श्री भैरासिंह ‘बापू’ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री विक्रम सिंह राणा को 12645 मतों से पराजित किया। पोस्टल बैलेट सहित श्री विक्रम सिंह राणा को 84939 मत मिलें, जबकि विजयी प्रत्याशी श्री भैरोसिंह बापू को 97584 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही अभ्यर्थी श्री नवीन मिश्रा को 2838 मत, जीतू पाटीदार को 12632 मत, मोहसीन भानेज को 342 मत, रामेश्वर मंडलोई को 915 मत, विक्रमसिंह (राणा) को 697 मत, संतोष जोशी को 886 मत प्राप्त हुए तथा 1321 मत नोटा में डाले गए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-166, आगर (अजा) में कुल 09 उम्मीदवार थे, जिनमें से भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी श्री मधू गेहलोत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री विपिन वानखेड़े को 13002 मतों से पराजित किया। पोस्टल बैलेट सहित श्री विपिन वानखेड़े को 89147 मत मिलें, जबकि विजयी प्रत्याशी श्री मधु गेहलोत को 102176 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही अभ्यर्थी श्री डॉ. गंगाराम जोगचंद को 1694 मत, कैलाशचन्द्र मालवीय को 1242 मत, अमित फतरोड़ 276 मत, डॉ. जगदीशचन्द्र को 271 मत, श्री प्रेमनारायण मालवीय को 348 मत, मोहन बोड़ाना को 1123 मत, सुरेश मालवीय को 778 मत तथा नोटा को 1491 मत प्राप्त हुए।