संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद एएनएम का किया गया पीएम, अस्पताल परिवार ने की सहायता राशि प्रदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

2 मिनट का मन रखकर प्रदान की श्रद्धांजलि मौजूद रहे अधिकारी कर्मचारी गण
सुसनेर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयत कला के स्वास्थ्य केंद्र अमरकोट में पदस्थ एएनएम प्रेम परमार की संदिग्ध अवस्था में कल गुरुवार को मौत के बाद शुक्रवार को सुबह सिविल अस्पताल सुसनेर में पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल सुसनेर के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव बरसेना की मौजूदगी में विभाग की ओर से कर्मचारियों के माध्यम से मृतक एएनएम की बालिका को सहायता राशि प्रदान की गई बाद में 2 मिनट का मौन रख करके मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग डीएचओ डॉक्टर मनीष कुरील,डीपीएम राकेश चौहान, एमएनडी हेमन्त गुप्ता, डक्टर बी. बी. पाटीदार, डॉ सुमित जैन, डॉक्टर नीलम जैन, डॉक्टर हर्षिता टटावत, बीपीएम दौलत मुजाल्दे, डीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, बीईई प्रेम नारायण यादव, सुरेंद्र वर्मा, अंगूरी राजपाली, मनीषा किरार, आदीप जैन, बबली धुवे, पूजा कोहली, संतोष चौहान, किरण शर्मा, सरला जोशी, कुलदीप शुक्ला, राधेश्याम ओसारा, हरिराम ओसारा, ओम पंवार, गिरजा सोनी, दीपक पाटीदार, देवेंद्र शास्त्री, दीपक जैन, गोपाल बैरागी, उमराव, अखिलेश तिवारी, आदि मौजूद थे।


बता दे कि गुरुवार की शाम को सोयत कला के नया गांव में एएनएम प्रेम परमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी इसके बाद उनके शव को शुक्रवार को सुबह सिविल अस्पताल सुसनेर में लाया गया था जहां पर डॉक्टरों की पैनल जिसमें डॉक्टर बी बी पाटीदार, डॉ नीलम जैन एवं अखिलेश कुमार बागी के द्वारा इनका पोस्टमार्टम किया गया। बाद में लाश परिजनों को सौंपी गई। मामले में सोयत पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही मामले का खुलासा होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]