अवैध पार्किंग का अड्डा बना अस्पताल परिसर, अस्पताल प्रशासन करेगा वाहन मालिकों पर कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सुसनेर. सुसनेर नगर के सिविल अस्पताल सुसनेर में इन दिनों वाहन मालिकों ने अव्यवस्था फैलाई हुई है। दरअसल अस्पताल परिसर को वाहन मालिकों द्वारा पार्किंग स्टेंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा ऐसी पार्किंग करने वाले लोगो पर कार्रवाई किए जाने की तैयारी कर ली है।

अव्यवस्था फैलाने वाले वाहन मालिक अपने वाहनों को अस्पताल परिसर में आड़े-तिरछे खड़े करके एंबुलेंस का रास्ता भी रोक रहे हैं। आलम ये है कि लोगों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर के क्वाटर सहित अन्य जगहों पर अपनी अवैध पार्किंग बना दिया है, जिसके चलते मरीजों को लाने-ले जाने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर व रात्रि में अस्पताल में खड़े होने वाले दर्जनों दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों के चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।

अवैध रूप से गाडियों की पार्किंग के हालात नगर में भी कई जगह पर नजर आते है लेकिन इसको लेकर कभी कोई कार्रवाई सामने नहीं आती है। किंतु अस्पताल परिसर में अवैध रूप से बाहरी व्यक्तियों के खड़े होने वाले वाहनों पर अब कार्रवाई की अस्पताल प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है।

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव बरसेना के अनुसार नगर के दोपहिया व चार पहिया वाहन चालको के द्वारा अवैध रूप से अस्पताल परिसर में अपने वाहन खड़े किए जा रहे है। इसको लेकर अब अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करेगा। परिसर के अंदर वाहनों के खड़े होने से मरीजों को लाने व लेकर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार बेतरदीब वाहनों के खड़े होने से मरीजों की जान पर भी बन आती है। वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए अस्पताल में गार्ड की व्यवस्था है। किंतु इसके बाद भी वाहन चालक नजरे चुराकर वाहनों को अवैध से खड़ा कर रहे है। इन लोगो पर अब कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]