सुसनेर। जिले के सुसनेर में एसपी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जुवें सट्टे पर लगाम कसने के लिए लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर रात भी सुसनेर में एसडीओपी पल्लवी शुक्ला को सुसनेर क्षेत्र में जुवें सट्टे की सुचना मिली थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा सुसनेर अनुभाग के नलखेड़ा, सोयत और सुसनेर थानों की संयुक्त टीम बनाकर देर रात सुसनेर के शिकायत प्राप्त वाले स्थान पर अचानक छापामार कार्यवाही की। हालांकि काफी देर तक छानबीन के बाद पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध स्थिति नहीं मिली। सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के अनुसार गुरुवार को हमारे द्वारा टीम बनाकर अचानक से शिकायत वाले स्थान पर छापामार कार्यवाही की गई थी परंतु हमें प्राप्त सुचना झूठी निकली। वहां पर ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। हमारे द्वारा पहले भी इस तरह की छापामार कार्यवाही की जाती रही है। और पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार की जाती रहेगी। क्षेत्र में जुवें सट्टे का कारोबार फलने फूलने नहीं दिया जाएगा।
जुवें सट्टे की सुचना पर एसडीओपी सहित तीन थानों की पुलिस द्वारा देर रात मारा छापा
121 News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं