नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत प्रदेश के 15 अस्पतालों में पीएचसी सोयत को भी मिला स्थान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सुसनेर। शहर के लोग भले ही आज सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के नाम पर दूर भागते हो लेकिन हकीकत यह है कि म.प्र. और राजस्थान की सीमा पर आगर जिले के सुसनेर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में स्वंय को प्रमाणित कर 79.68 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में 15 अस्पतालों में अपना नाम दर्ज करवाया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र दिल्ली के सेकेटरी अतुल कोठवाल ने प्रदेश के अस्पतालों की सूची जारी की है। उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं, सुविधाएं और साफ-सफाई मुहैया कराने में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) के मानक पर खरा उतरना जिले के लिए बडी उपलब्धी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की विशेषज्ञों की टीम द्वारा विगत जून माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां में उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया था। परीक्षण के दौरान विशेषज्ञों की टीम द्वारा ओ.पी.डी., आई.पी.डी., लैब, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और जनरल एडमिन व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। सोयतकलां राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला जिले में प्रथम संस्था है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता ने समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होने भरोसा जताया कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे। उन्होने इस उपलब्धि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां मेडीकल आफिसर डॉ.मुकेश जाट, नर्सिग आफिसर अशोक मेहरा, दिपक पटवा, प्रियंका पाल, सुनील जैन, संगीता गुर्जर, ओम प्रकाश राठौर, रामगोपाल पाटीदार, मनोज दीक्षित, पवन कुमार शर्मा, नारायण सिंह, मनोरमा कुभंकार, पूजा शाक्य, प्रवेश पांडे एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। अव्वल आने वाले अस्पतालों को स्पेशल फंड उपलब्ध कराता है। यदि यह फंड मिलता है तो इसका इस्तेमाल मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जाएगा। बता दे कि स्वास्थ्य सुविधाओं से पिछडे सेायतकलां को यह स्थान मिला है। भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की दो सदस्यीय टीम 4 एवं 5 जून तक सोयतकलां में रहकर अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण किया था। टीम में डॉ.गुनसीला बी एवं डॉ.पूनम राजपूत शामिल थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश चौहान, डिस्टीक क्वालिटी मेनेजर श्रीमति कामना राजपूत,अर्जुन पाटीदार,गोविंद पाटीदार,अर्जुन पाटीदार,अब्दुल रहमान नागोरी की अगुवाई में अस्पताल की ओपीडी सेवा से लेकर दवाई वितरण तक में गुणवत्ता बनाने में विशेष सहयोग दिया। जिले के साथ सिविल अस्पताल सुसनेर मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल अस्पताल सुसनेर डॉ.राजीव बरसेना एवं उनकी टीम ने अस्पताल में निरंतर विभिन्न सेवाओं को लेकर मानीटरिग करती रही और कर्मियों में सुधार के प्रति सहयोग करती रही। सिविल अस्पताल सुसनेर से बीपीएम दोलत मुजाल्दे,बीईई प्रेमनारायण यादव,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी,फार्मासिस्ट गगन जैन,डॉटा इंट्री आपरेटर रविन्द्र नागर,सीएचओं सलोनी भाटी,निकिता शर्मा,सपना सेन,कमलेश दांगी,हेमराज रावत,वसीम राजा,निर्मला दांगी पूजा कोहली,सुरेश डाबर,सफाई कर्मचारी अनिल तंवर,सुरक्षाकर्मी राधेश्याम जाट ने भी पूर्ण सहयोग किया।


यह स्पष्ट है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां प्रदेश में सबसे बेहतर क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। इसके आधार पर प्रदेश के 15 अस्पतालों में इसे चुना गया है।सामान्य अस्पताल की अपनी टीम पर मुझे आज गर्व हो रहा है, जिन्होंने लगातार कीर्तिमान स्थापित किया। यह खुशी के पल जीवन में बहुत कम बार आते हैं। सीबीएमओं डॉ.राजीव बरसेना सहित सभी स्टाफ और क्वालिटी इंचाई को बधाई देता हूं। आपने बहुत बेहतरीन कार्य किया है।
डॉ.राजेश गुप्ता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आगर-मालवा

राष्ट्रीय मानको के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां की राष्ट्रीय स्तर पर जीत हुई है। उन मानकों को सदेव बनाए रखेगे जिससे आम जनो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके।
डॉ.राजीव बरसेना
मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल अस्पताल सुसनेर

Leave a Comment

[democracy id="1"]