त्योहारों के बावजुद जीतु की महारैली से मचा हड़कंप, विपक्षी खेमों की नींव डगमगाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

नलखेड़ा। आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा में विधानसभा का चुनाव इस बार काफी रौचक हो गया है। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जीतु पाटीदार ने एक बार फिर लोगो के साथ राजनीतिक दलों को भी चोंका दिया है। सोयत क्षेत्र में जीतु पाटीदार ने पहले ही बड़ी रैली के साथ जनसम्पर्क किया था, उसके बाद आज शनिवार को नलखेड़ा में जीतु पाटीदार की महारैली ने विपक्षी खेमो में हड़कम्प मचा दिया है। दीपावली के त्योहार की शुरुआत के बावजूद जीतु पाटीदार के समर्थन में जुटी हजारों लोगो की भीड़ ने यह तो बता दिया कि इस बार मुकाबला प्रमुख दलों में न होकर निर्दलीय प्रत्याशियों से भी कड़ा है। नलखेड़ा नगर में जीतु पाटीदार की रैली में उमड़े जनसैलाब से लोग अब कहने लगे है कि बीते चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा रचा गया जीत का इतिहास फिर से निर्दलीय की जीत से दोहरा सकता है। क्योंकि बीते चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के साथ कुछ इसी तरह का जनसमर्थन देखने को मिलता था। निर्दलीय प्रत्याशी जीतु पाटीदार को जिस तरह से हर जगह से समर्थन मिल रहा है और उनकी रैली और जनसम्पर्क में हर जगह जो भीड़ उमड़ रही है, उससे चुनाव लड़ रहे विपक्षी खेमो के सारे समीकरण बिगड़ गए है। राजनीतिक जानकार भी मानते है कि यदि निर्दलीय प्रत्याशी के साथ इसी तरह जनसमर्थन जुटा रहा तो परिणाम भी रोचक ही निकलेंगे। जानकारों के अनुसार कांग्रेस से बागी हुए जीतु का जनसमर्थन अब बीजेपी को ज्यादा नुकसान पहुंचाने लगा है। न केवल कांग्रेस का वोट बल्कि बीजेपी का नाराज थोक बन्द वोट पर भी जीतु सेंध लगाते नजर आ रहे है।

121 NEWS NALKHEDA

Leave a Comment

[democracy id="1"]