जिले से सम्भवतः पहली युवती का हुआ है इंडियन नेवी में चयन
आगर मालवा जिले में इंडियन नेवी की ट्रेनिंग लेकर लौटी युवती का भव्य स्वागत हुआ है। युवती का डीजे व ढोल के साथ जुलूस निकालकर पुष्प मालाओं से जगह जगह स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड से युवती के घर तक बड़ी ही धूमधाम से जुलूस निकाला गया।
युवती का डीजे व ढोल के साथ जुलूस निकालकर पुष्प मालाओं से हुआ जगह जगह स्वागत
इंडियन नेवी में आगर मालवा जिले से सम्भवतः पहली बार किसी युवती का चयन हुआ है। हाथ ठेले पर नमकीन बनाकर बेचने का काम करने वाले पिता की नैना बनासिया सबसे बड़ी लड़की है। अपने छोटे से हाथ ठेले पर कचोरी समोसे और नमकीन बनाकर बेचने वाले पिता शंभु जैसे तैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। ऐसे में लड़की का इंडियन नेवी में जॉइन होने से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। नैना का अग्निवीर के तहत नेवी में चयन हुआ है और ओडिसा में उसकी पहली ट्रेनिंग हुई है। नैना के अनुसार उसने लक्ष्य के तहत पूरी मेहनत की जिससे उसका चयन नेवी में हो सका।
माँ से खुशी से लगाया गले
ओडिसा से नेवी की अपनी ट्रेनिंग पुरी कर लोटी नैना जैसे ही आगर बस स्टैंड पर पहुंची तो उसकी माँ खुशी से उसे गले लगा लिया। वहीं वहां मौजूद लोगों ने उसका फुल मालाओं से जमकर स्वागत किया। नैना की माँ ने बताया कि उनकी बेटी ने बड़ी ही मेहनत से यह मुकाम हांसिल किया है। उनके अनुसार सभी माँ बाप को अपने बच्चो को उनकी रुचि अनुसार आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए।