कथित वायरल वीडियो को छवि धूमिल करने के लिए वायरल करने का लगाया आरोप
आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से विधायक राणा विक्रम सिंह ने सोमवार को अपने कथित वायरल वीडियो को लेकर एक शिकायती आवेदन एसपी आगर मालवा के नाम एसडीओपी सुसनेर को दिया है। आवेदन की एक प्रति सायबर सेल और सुसनेर थाने पर भी दी गई है। आवेदन में विधायक ने शिकायत की है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए विरोधियों द्वारा एडिटेड वीडियो वायरल कर, भाजपा के शीर्ष नेताओं और मतदाताओं के बीच उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें की क्षेत्र में कुछ वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है, वहीं भाजपा की चौथी सूची में भी सुसनेर का नाम नही आया है। आवेदन में विधायक का कहना है कि उन्हें टिकट मिलने की प्रबल संभावना है जिसको लेकर इस तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। विधायक ने वीडियो वायरल करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
SDOP ने कहा होगी कड़ी कार्यवाही
मामले में सुसनेर एसडीओपी ने बताया कि विधायक राणा द्वारा पूर्व में भी इस हेतु बडौद थाने में मामला दर्ज कराया गया था। अभी फिर से आवेदन दिया है जिस पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
विरोधियों के टारगेट पर है MLA राणा
आपको बता दे कि सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह सुसनेर विधानसभा सीट से 2018 के चुनाव में कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत हांसिल की थी। निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद राणा ने कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया था। बाद में कमलनाथ सरकार पलट जाने पर बीजेपी को समर्थन कर दिया और कुछ समय पहले बीजेपी को जॉइन भी कर लिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी के टिकिट की दौड़ में आगे होने के चलते सुसनेर विधानसभा में विरोधियों के टारगेट पर राणा चल रहे है।